Jaipur Murder Case: जयपुर में अपनी 65 साल की ताई की बेरहमी से हत्या कर शव को मार्बल कटर से काटने के बाद शातिर हत्यारे ने शव के टुकड़ों को सही जगह फेंकने के लिए गूगल मैप्स का यूज किया था. इससे पता चलता है कि हत्यारा अनुज कितना शातिर है. पुलिस ने बताया है कि उसकी उम्र करीब 32 साल है और उसने बीटेक की पढ़ाई की है. वह साल 2013 से हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़ा हुआ था और हाल तक इस्कॉन के साथ काम कर रहा था.


विद्याधर नगर थाना के एसएचओ विरेंद्र कुलिन ने बताया कि, जयपुर निवासी अनुज ने पहले हथौड़े से अपनी ताई की हत्या की फिर उसके शव को टुकड़ों में काटा. जिस तरह से उसने शरीर को ठिकाने लगाने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया और तथ्यों को छिपाने की कोशिश की, वह दिखाता है कि वह कितना चालाक है. जांच से पता चलता है कि उसने मामूली झगड़ों के कारण ऐसा किया. लेकिन इस तरह की हत्या से पता चलता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, चालाक होने के साथ ही वह पागल भी है.


एसएचओ ने बताया कि कल कोर्ट से हमें हत्या के आरोपी अनुज का 20 दिसंबर तक का रिमांड मिला है. अब घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू या कटर जो भी हो उसे बरामद करना है, कुछ विस्तृत पूछताछ करनी है जिसके लिए उसे रिमांड लिया गया है.


बेहद चालाक है कातिल 


डीसीपी नॉर्थ जयपुर, परिस देशमुख ने बताया कि,11 दिसंबर को अनुज ने रिपोर्ट दी कि उसकी ताई गायब है, लेकिन उसके बयान में विरोधाभास लगा और जांच में पता चला कि अनुज ने अपनी ताई की हथौड़े से हत्या की और शव को चाकू और मार्बल कटर से टुकड़े करके बैग और बाल्टियों में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया.


पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला


ताई की हत्या का आरोपी अनुज शर्मा उर्फ ​​​​अचत्य गोविंद दास ने खुद ही पुलिस को फोन किया और ताई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उसकी ताई सरोज शर्मा सुबह मंदिर गई थीं और तब से लापता हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर अनुज पर शक हुआ. उसके बयान भ्रामक पाए गए, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई.


सीसीटीवी फुटेज में वह सूटकेस लेकर अपने घर से निकलते नजर आया. किसी रिश्तेदार ने उसे घर के किचन के पास खून के धब्बे साफ करते देखा था. पूछताछ के दौरान, उसने स्वीकार किया कि उसने 11 दिसंबर को अपनी ताई की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा कि पीड़िता अपने पिता के बड़े भाई की पत्नी थी और 1995 में अपने पति की मृत्यु के बाद से उनके साथ रह रही थी.


11 दिसंबर को अनुज शर्मा दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन महिला ने जाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण दोनों के बीच तीखी बहस हुई और उसने रसोई में रखे हथौड़े से उसे मारा था. इसके बाद आरोपी शव को घसीटते हुए बाथरूम में ले गया और मार्बल कटर से उसके आठ-10 टुकड़े कर दिए. आरोपी शव के टुकड़ों को एक सूटकेस में भरा और दिल्ली राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. शरीर के अधिकांश हिस्से बरामद कर लिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: नकली शराब पीने से पिछले 6 साल में सात हजार लोगों की हुई मौत- NCRB के चौंकाने वाले आंकड़े