जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के लगभग दो दर्जन विधायकों ने बीजेपी के खिलाफ सनसनीखेज बयान जारी किया है. उन्होंने बीजेपी पर राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के विधायकों ने शुक्रवार देर रात जारी संयुक्त बयान जारी कर ये बात कही. विधायकों का यह बयान विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के हस्ताक्षरों से जारी किया गया है.
कांग्रेस के संयुक्त बयान में कहा गया है कि बीजेपी खरीद फरोख्त और अन्य भ्रष्ट हथकंडों के माध्यम से राज्य की जनहितकारी कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. विधायकों ने इसे बीजेपी का कथित ‘अलोकतांत्रिक एवं भ्रष्ट आचरण’ करार दिया. बयान में आगे कहा गया है, ‘‘हमारे पास स्पष्ट जानकारी है कि बीजेपी के शीर्ष लोग सरकार गिराने के षडयंत्र में शामिल हैं. षड़यंत्रकारी कांग्रेस के विधायकों और समर्थित विधायकों से संपर्क कर उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं."
बयान में कांग्रेस विधायकों के हवाले से दावा किया गया है कि राज्य में कांग्रेस और उसे समर्थन देने वाले सभी विधायक इस तरह के प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे. संयुक्त बयान में 24 विधायकों के नाम दिए गए हैं जिनमें लाखन सिंह, जोगेंद्र सिंह अवाना, मुकेश भाकर, इंद्रा मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी, संदीप यादव आदि शामिल हैं.
कांग्रेस का बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप
गौर करनेवाली बात है कि यह बयान ऐसे समय जारी किया गया है जबकि राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त और निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के आरोपों में शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया है. जून में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कुछ विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था.
राज्य सरकार को गिराने की रची जा रही साजिश
पार्टी की ओर से मामले की शिकायत विशेष कार्यबल को करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था, "राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है." आपको बता दें कि राज्य विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक जबकि बीजेपी के 72 विधायक हैं. राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को प्राप्त है.
पीएसी की बैठक में एनडीए पड़ा भारी: नहीं होगी पीएम केयर्स फंड की जांच, विपक्ष ने नहीं डाला दबाव
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया दसवीं के परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी