Jaipur Express Killing: 'जयपुर ट्रेन शूटिंग में मारे गए पीड़ितों की पत्नियां भी मुस्लिम, फिर क्यों नहीं बोले आप', पीएम मोदी से ओवैसी का सवाल
PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (2 अगस्त) को एनडीए के सांसदों के साथ एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री ने सभी से रक्षाबंधन का त्योहार मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाने की अपील की थी.
Jaipur Express Train Killings: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में सोमवार (31 जुलाई) को चार लोगों की हत्या पर पीएम मोदी की खामोशी को लेकर सवाल उठाए. ओवैसी ने कहा, 'इस आतंकवादी घटना की पीएम मोदी ने निंदा तक नहीं की. क्या इसकी वजह यह है कि उस आंतकी ने आपके लिए वोट करने की अपील की थी.'
पीएम मोदी ने बुधवार (2 अगस्त) को एनडीए सांसदों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से अपील की थी कि सभी रक्षाबंधन का त्योहार मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाएं. पीएम मोदी की इस मीटिंग के बाद ओवैसी ने ट्वीट करके पीएम मोदी की अलोचना की.
जयपुर एक्सप्रेस में मारे गए लोगों की पत्नियां भी मुस्लिम
ओवैसी ने ट्वीट में कहा कि जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में मारे गए 3 अल्पसंख्यकों की पत्नियां भी मुस्लिम महिलाएं हैं. प्रधानमंत्री जी आपने इस हमले की निंदा तक नहीं की है. मृतकों और उनके परिवार के प्रति संवेदना की बात तो छोड़ ही दीजिए. क्या इसकी वजह सिर्फ यह थी कि उस आतंकी ने आपके लिए वोट करने की कोई अपील की थी.
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में क्या हुआ था?
जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार (31 जुलाई) को सुबह 5 बजे RPF के एक जवान ने अपने ASI की छुट्टी नहीं दिए जाने को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उस जवान ने ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में बैठे 3 अल्पसंख्यकों के लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में वह सिपाही कुछ बोलता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो सामने आने पर ओवैसी ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया. उन्होंने दावा किया कि ऐसा देश में मुस्लिमों के प्रति बढ़ती हुई नफरत और हिंसा की भावना के कारण हो रहा है.