जयपुर: राजस्थान की राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि किसान अब बैकफुट पर नहीं रहेगा. हम फ्रंट फुट पर खेलेंगे और छक्का मारेंगे. राहुल गांधी किसानों की कर्जमाफी को लेकर बोल रहे थे. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार के बाद अब बैक फुट पर खेल रहे हैं. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रैली में अगले पांच सालों तक किसानों की बिजली की दरें नहीं बढ़ाने और  राज्य में किसान आयोग के गठन की घोषणा की.


कांग्रेस चुनाव जीती,मालिक प्रदेश की जनता है- राहुल


राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, ‘’कांग्रेस पर भरोसा करके चुनाव जिताने के लिए राजस्थान की जनता, किसान और युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस चुनाव जीती हैं मगर मालिक प्रदेश की जनता है. हमारा काम आपकी पीड़ा को सुनकर उन्हें दूर करना है.’’


राहुल गांधी ने कहा, ‘’किसानों के लिए चुनाव में जो कहा था, वो कांग्रेस ने दो दिन में कर्ज माफ करके दिखा दिया. पीएम नरेंद्र मोदी को भी अब देश के सभी किसानों का कर्ज माफ करना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’ये सिर्फ़ पहला क़दम है. किसान की समस्या दूर करने के लिए नए क़दम उठाने होंगे. नई हरित क्रांति की ज़रूरत है. इसके लिए प्लान बनाने की ज़रूरत होगी. फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट और मेगा फ़ूड पार्क बनाने होंगे.’’


अब युवा और किसान छक्के मारने के लिए तैयार हो जाएं- राहुल


राहुल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘’पीएम मोदी ने पांच साल सिर्फ़ वादे किए. लेकिन हमने दो दिन में काम करके दिखा दिया.’’ राहुल ने कहा, ‘’नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे दुकानदारों को तबाह कर दिया है. अब युवा और किसान छक्के मारने के लिए तैयार हो जाएं.’’



राफेल को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘’जनता की अदालत में कांग्रेस ने’ राफ़ेल का मुद्दा उठाया. 56 इंच की छाती वाले पीएम एक बार भी सामने नहीं आए और लोकसभा में अपना चेहरा तक नहीं दिखाया, क्योंकि चोकीदार ने चोरी की और वो डर कर भाग गया. ढाई घंटे तक महिला रक्षा मंत्री भी रक्षा नहीं कर सकी.’’


जनता अपने मन की बात बताए, हम पूरा करके दिखाएंगे- राहुल


राहुल ने कहा, ‘’जनता ने जो तीन राज्यों में किया वही अब लोकसभा के चुनाव में करने वाली है. हम मालिक नहीं हैं. जनता अपने मन की बात हमें बताए हम उसे पूरा करके दिखाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’क़र्ज़ माफ़ी छोटा सा क़दम है, जो प्यार और इज़्ज़त जनता ने कांग्रेस को दी है, वो कभी नहीं भूल पाएंगे. हम बदतमीज़ी से किसी के बारे में नहीं बोलेंगे.’’


यह भी पढ़ें-


शादी के सवाल पर राहुल गांधी बोले- अभी सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई पर है ध्यान


31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र, एक फरवरी को आएगा बजट


राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामला: संविधान पीठ में मुस्लिम जज की मांग पर जिलानी बोले- जजों का कोई धर्म नहीं होता


गरीब सवर्ण आरक्षण: कांग्रेस पर बरसे पीएम, कहा- चौकीदार सोता नहीं, चोरों को पकड़ता है


वीडियो देखें-