Jaipur Literature Festival 2024: किसी भी देश के लिए जितनी आवश्यक आर्थिक तरक्की होती है उतनी ही बौद्धिक तरक्की भी जरूरी है. भारत पूरी दुनिया में ज्ञान के एक केंद्र के तौर पर जाना जाता है. भारत एक ऐसा देश है जहां कई भाषाएं, बोलियां और विचारों को मानने वाले रहते हैं. वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति में विश्वास रखने वाले इस देश में कई मौकों पर अलग-अलग विचारों को एक मंच पर देखा और सुना जाता रहा है. एक बार फिर ऐसा ही अवसर आया है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17वां संस्करण शुरु होने वाला है. एक फरवरी से पांच फरवरी 2024 तक चलने वाला ये साहित्य का उत्सव होगा, जहां 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के वक्ता यानी 24 भाषा के वक्ता इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और लमानी जैसी भारतीय भाषाओं के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में भी सत्र आयोजित किए जाएंगे.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार का जयपुर म्यूजिक स्टेज कुमार गंधर्व को समर्पित होगा. मेहमानों में कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. abp नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे भी मीडिया पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके अलावा गोपाल कृष्ण गांधी, गुलजार, शशि थरूर, मृदुला गर्ग, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन, अमिताभ कांत, पूर्व राजनयिक पवन वर्मा, राजीव भार्गव, विशाल भारद्वाज, यतींद्र मिश्रा, अमीश, दवदत्त पटनायक समेत कई वक्ता विभिन्न विषयों पर संवाद करेंगे.