जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. आज से पांच फरवरी तक साहित्य का सबसे बड़ा उतस्व जारी रहने वाला है. अगर आप जयपुर में हैं तो जरूर इस साहित्य के महाकुंभ का हिस्सा बनें. अगर नहीं तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. आपको एबीपी लाइव पर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से जुड़ी हर अपडेट मिलेगी.
क्या होगा पहले दिन खास
पहले दिन जो खास मेहमान शिरकत करने वाले हैं उनमें गीतकार गुलज़ार, अजय जडेजा, रघुराम राजन, एस वाई कुरैसी, कनन गिल समेत कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाले हैं. पहले ही दिन साहित्य, अर्थशास्त्र, क्रिकेट, राजनीति, धर्म हर विषय पर विचारक सुनने को मिलेंगे.
मीडिया के बदलते स्वरूप पर होगा चर्चा
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन एख सत्र मीडिया के बदलते स्वरूप को लेकर भी है. इस सत्र में एबीपी न्यूज़ के सीइओ अभिनाश पांडे भी शिरकत कर रहे हैं. इस सत्र में तकनीक के साथ आज की मीडिया के मानकों में क्या बदलाव आए हैं इसपर चर्चा होगी.
कई भाषाओं में किए जाएंगे सेशन
इस फेस्टिवल में 24 भाषाओं में स्पीकर शामिल होंगे. इसमें 16 भारतीय और 8 विदेशी भाषा शामिल है. इसमें असमी, अवधी, बंगाली, अवधी, कन्नड़, कश्मीरी, करुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और लमानी जैसी भारतीय भाषा शामिल है.