जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल: साहित्यिक उत्सव के सातवें दिन ये मेहमान होंगे शामिल
सातवें दिन भारतीय लोकतंत्र, चुनावी प्रक्रिया, मिडिल ईस्ट, विनायक दामोदर सावरकर की विरासत और कुछ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.
15वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल लोगों को काफी पंसद आ रही है. अब इसका कल यानी शुक्रवार को सातवां दिन है. सातवां दिन इसलिए खास है क्योंकि इस दिन कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी.
क्या है सातवें दिन खास
सातवें दिन भारतीय लोकतंत्र, चुनावी प्रक्रिया, मिडिल ईस्ट, विनायक दामोदर सावरकर की विरासत और कुछ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. एक सत्र में राइटर और राजनयिक उमर सैफ घोबाश मौजूद रहेंगे. उनके साथ नवदीप सूरी और तल्मिज़ अहमद नवतेज सरना के साथ बातचीत करेंगे. यह सत्र मिडिल ईस्ट की बदलती सीमाएँ, दृष्टिकोण, सत्ता आदि पर आधारित होगी.
वहीं एक अन्य विशेष सत्र में सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर हिस्सा लेंगे. इनके अलावा, मेकर्स ऑफ दलित हिस्ट्री के लेखक प्रकाश पासवान, लेखक नवीन बी चावला भी शामिल होंगे.
इसके अलावा एक सत्र में एक्टर मनोज बाजपेयी, बालाजी विठ्ठल, प्रज्ञा तिवारी जैसी हस्तियां शामिल होंगे. वहीं एक अन्य सत्र में अरुंधति सुब्रमण्यम, अलका पांडे और मालाश्री लाल मेहमान होंगी. इसके अलावा भी कई दिलचस्प मेहमान आपको जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को दिखेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)