जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ आगाज़, प्रसून जोशी सहित कई दिग्गज बिखेरेंगे अपने शब्दों का जादू
इस बार फेस्टिवल में मशहूर शायर और गीतकार गुलजार की गैर मौजूदगी साहित्य प्रेमियों को जरूर अखरने वाली है.
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. पिछले एक दशक से इस फेस्टिवल ने जयपुर को अंतरराष्ट्रीय साहित्य की दुनिया में एक अलग पहचान दिलवाई है. हालांकि इस फेस्टिवल को कई बार विवादों का सामना भी करना पड़ा है.
इस बार फेस्टिवल में मशहूर शायर और गीतकार गुलजार की गैर मौजूदगी साहित्य प्रेमियों को जरूर अखरने वाली है. बता दें कि गुलजार इस बार लिटरेचर फेस्टिवल के किसी भी सत्र में नहीं आ रहे हैं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 27 जनवरी तक किया जाएगा. इस बार फेस्टिवल में प्रसून जोशी, विधु विनोद चोपड़ा सहित कई दिग्गज शामिल होंगे.
वहीं विधु विनोद चोपड़ा कश्मीर पर बनाई उनकी फिल्म 'शिकारा' को लेकर भी सवालों के जवाब देंगे. विधु विनोद चोपड़ा कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बात करेंगे तो मार्ग्रेट आल्वा, शशि थरूर और सचिन पायलट अपने राजनीतिक जीवन और साहित्य प्रेम की चर्चा करेंगे. बता दें कि ये जयपुर में हो रहा 13वां लिटरेचर फेस्टिवल है. इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दो सौ से ज्यादा सत्र होंगे.
इस लिटरेचर फेस्टिवल में विजय सिंह शेखावत, पूर्व वित सचिव अरविंद मायाराम, फिल्म अदाकारा सोनाली बेंद्रे, लीजा रे, आसिया जहूर, मनोज जोशी, अमिताभ मट्टू भाग लेंगे. इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल सीएए लागू होने के बाद होने वाला है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डिग्गी पैलेस परिसर में शुरू हुए इस साहित्य महाकुंभ का आगाज कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
असमः सोनोवाल सरकार की बड़ी सफलता- 177 हथियारों के साथ 644 उग्रवादियों ने किया सरेंडर
अजहरुद्दीन पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, कहा- 100 करोड़ का डिफेमेशन केस करूंगा