Shootout In Train: महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ के सिपाही ने सोमवार (31 जुलाई) को चलती ट्रेन में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वालों में एक आरपीएफ एएसआई और तीन यात्री हैं. इस घटना पर कांग्रेस नेता और यूथ कांग्रेस के प्रमुख बीवी श्रीनिवास ने देश में बढ़ती नफरत का परिणाम बताया है. श्रीनिवास ने कहा, नफरत ने देश को किस मोड़ पर खड़ा कर दिया है.


बीवी श्रीनिवास ने ट्विटर पर लिखा, "देश को नफरत की आग में झोंककर हुक्मरानों ने आखिर किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है..? जयपुर-मुंबई ट्रेन में हुए दर्दनाक हत्याकांड का ये वीडियो और बोला गया हर एक शब्द देश के वर्तमान हालातों को बयां करने के लिए काफी है."


ओवैसी ने बताया आतंकी हमला


ऑल इंडिया मजलिए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे आतंकी घटना बताया. ओवैसी ने कहा, यह एक आतंकी हमला है जिसमें विशेष रूप से मुसलमानों को निशाना बनाया गया है. यह लगातार मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच और नरेंद्र मोदी की इसे खत्म करने की अनिच्छा का परिणाम है.


ओवैसी ने सवाल किया कि क्या आरोपी आरपीएफ जवान भावी बीजेपी उम्मीदवार बनेगा? क्या उसकी जमानत को सरकार समर्थन देगी? क्या रिहा होने पर उसे माला पहनाई जाएगी? गलत साबित होता हूं तो खुशी होगी.


चलती ट्रेन में हुआ था शूटआउट


सोमवार (31 जुलाई) को सुबह तड़के जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में एक आरपीएफ कॉस्टेबल ने अपनी स्वाचालित सर्विस राइफल से चार लोगों की हत्या कर दी. सुबह 5 बजे के करीब जैसे ही ट्रेन महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन से आगे बढ़ी थी, उसी समय ड्यूटी पर तैनात चेतन कुमार ने अपने सीनियर एएसआई टीका राम मीणा पर फायरिंग कर दी, जिनकी मौत हो गई. इसके बाद उसने तीन यात्रियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी.


घटना के समय ट्रेन में यात्रियों द्वारा शूट किए गए कुछ कथित वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें आरोपी सिपाही विवादित और नफरत भरी बातें कहता नजर आ रहा है. फिलहाल, आरोपी गिरफ्तार है और मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Train Firing: महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में हुई गोलीबारी के बाद DRM का आया बयान, की अनुग्रह राशि की घोषणा