Jaipur-Mumbai Train Firing: जयपुर-मुंबई ट्रेन गोलीबारी के आरोपी आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन सिंह को लेकर बुधवार (2 अगस्त) को नया खुलासा हुआ. रेलवे ने कहा कि आरोपी की नियमित चिकित्सा जांच में कोई गंभीर मनोविकार (मानसिक बीमारी) नहीं पाया गया था.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चार लोगों की हत्या के आरोपी चेतन सिंह मानसिक तौर पर बीमार था. इसपर रेलवे ने कहा कि हो सकता है इसको लेकर उसने जांच निजी स्तर पर कराई होगी, जिसे उसने गुप्त रखा.
चेतन सिंह को कैसे पकड़ा गया?
घटना सोमवार (31 जुलाई) की सुबह महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में हुई. सुबह लगभग छह बजे मीरा रोड स्टेशन (मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर) के पास यात्रियों के जंजीर खींचने के बाद ट्रेन रुकने पर भागने की कोशिश करते समय सिंह को पकड़ लिया गया.
चेतन सिंह ने किसको गोली मारी?
सिंह ने अपने बी5 कोच में आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम मीणा और एक अन्य यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने सुबह पांच बजे के बाद पैंट्री कार में एक अन्य यात्री और पैंट्री कार के बगल में एस6 बोगी में एक और यात्री की गोली मार दी थी.
रेलवे पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पालघर के नालसोपोरा के निवासी अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला (58) और बिहार के मधुबनी के निवासी असगर अब्बास शेख (48) के रूप में हुई है. वहीं तीसरे मृतक की पहचान सैयद एस. (43) के रूप में हुई है.
पुलिस ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चेतन सिंह को मंगलवार (1 अगस्त) को सात अगस्त तक राजकीय रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल की हिरासत मांगते हुए कोर्ट से कहा कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.