Shootout In Train: जयपुर-मुंबई ट्रेन गोलीकांड में मारे गए शख्स के बेटे का छलका दर्द- 'छोड़ना चाहते हैं देश, हमारे लिए नहीं सुरक्षित'
Train Shootout: आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने ट्रेन में अपने सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम मीणा और तीन अन्य यात्रियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले की जांच जारी है.
Jaipur-Mumbai Train Shootout: महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास ऑन-ड्यूटी आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल ने 31 जुलाई को चलती ट्रेन में 4 यात्रियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हादसे में मारे गए एक यात्री के परिवार वालों का कहना है कि वे अब देश छोड़ना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनके लिए सुरक्षित नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने हमेशा के लिए भारत छोड़ने का फैसला किया है. पीड़ित कादर भानपुरवाला के बेटे हुसैन भानपुरवाला ने शुक्रवार (11 अगस्त) को कहा कि उनके परिवार को नहीं लगता कि भारत अब उनके लिए सुरक्षित है.
हुसैन भानपुरवाला ने राज्य सरकार की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार इस मामले में जांच करने में असमर्थ है. मामले की जांच अच्छे से नहीं की जा रही है."
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 31 जुलाई को सुबह के समय जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में एक आरपीएफ कॉस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से चार लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. सुबह 5 बजे के करीब जैसे ही ट्रेन महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन से आगे बढ़ी, आरोप है कि उसी समय ड्यूटी पर तैनात चेतन सिंह ने अपने सीनियर एएसआई टीका राम मीणा पर फायरिंग कर दी, जिनकी मौत हो गई. इसके बाद उसने तीन यात्रियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के समय ट्रेन में यात्रियों की तरफ से शूट किए गए कुछ कथित वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कथित तौर पर आरोपी सिपाही विवादित और नफरत भरी बातें कहता नजर आ रहा है. फिलहाल, आरोपी गिरफ्त में है और मामले की जांच की जा रही है. आरोपी चेतन सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की भी बात कही जा रही थी. हालांकि, भारतीय रेलवे ने इस बात से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: 'सिर्फ 2 मिनट रुकी सोनिया-राहुल गांधी की कार', कांग्रेस के पलटवार पर BJP सांसद ने दोहराया- अपनी बात पर रहूंगा कायम