28 जनवरी को जयपुर में CAA के खिलाफ रैली करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी के अन्य नेता जयपुर रैली में शामिल होंगे. राहुल इस दौरान किसानों की दुर्दशा और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात करेंगे.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर के विद्याधर नगर में नागरिकता संशोधन कानून 2019 (सीएए) का विरोध करने के लिए रैली करेंगे. इस कदम को कांग्रेस द्वारा सीएए के खिलाफ युवाओं को जुटाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. राहुल गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी के अन्य नेता जयपुर रैली में शामिल होंगे. गहलोत ने कहा है कि रैली की तैयारी शुरू हो गई है.
राजस्थान सरकार ने पहले ही कहा है कि वह सीएए के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देगी. पश्चिम बंगाल और पंजाब सहित कई अन्य राज्य सरकारों ने भी दावा किया है कि वे सीएए के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देंगे.
दिल्ली और गुवाहाटी के बाद सीएए विरोधी यह तीसरी रैली होगी, जहां राहुल अपनी बात रखेंगे. कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने सोमवार को राहुल से मुलाकात की थी और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की थी. राहुल इस दौरान किसानों की दुर्दशा और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात करेंगे.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के एलजी से मिलेगा शाहीन बाग का डेलीगेशन, सड़क खाली करने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी