दरअसल शहर में आगरा रोड और गोनेर रोड के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की ओर से रविवार को ये शोभायात्रा निकाली गई थी. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने खो-नागोरियान थाना प्रभारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों का आरोप था कि खो-नागोरियान थाना प्रभारी इंद्राज मरोडिया ने भगवान परशुराम के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की.
रैली के बाद लोगों ने खो-नागोरियान थाने का घेराव किया. हंगामा बढ़ते देख डीसीपी की उपस्थिति में थाना प्रभारी इंद्राज ने लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी. उन्होंने कहा, ‘’मेरी भावना गलत नहीं है. मैं किसी को व्यक्तिगत या धार्मिक रूप से ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. फिर भी अगर किसी को लगा हो कि मैंने धर्म या समुदाय विशेष के लिए कुछ गलत कहा है तो निसंकोच हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘’साथ ही यह जरूर कहना चाहूंगा कि अपनी ड्यूटी कर रहे ईमानदार पुलिस अफसर को इस तरह से झुकाना नैतिक रूप से कतई सही नहीं है.मेरा मन भी दुखी है.’’