जयपुरः राजस्थान के जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सामरिक महत्व की सूचना भेजने में संलिप्त एक जासूस को जयपुर सीआईडी की विशेष शाखा ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि रविवार को जासूसी गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में हिरासत में लिये गये नवाब खां (36) को सीआईडी विशेष शाखा जयपुर के स्पेशल पुलिस थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पिछले कई साल से जासूसी गतिविधियों में सक्रिय था. पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके फोन और मेल की भी जांच कर रही है.
घंटी बजाओ: गरीब की चिंता सिर्फ नेताओं के भाषण में क्यों होती है ?