जयपुर: जयपुर जिला प्रशासन ने उदयपुर जिले में इंटरनेट सेवा पर लगी रोक को ऐहतिआत के तौर पर आगामी 24 घंटों के लिये और बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन ने पिछले दिनों राजसमंद में पश्चिम बंगाल के मजदूर की हत्या कर उसे जलाने के आरोपी शंभूलाल रैगर के समर्थकों द्वारा रैली निकालने की घोषणा और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द खराब होने की आंशका को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवाओं को बुधवार आधी रात से 24 घंटों के लिये बंद कर दिया था.

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले में ऐहतिआत के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आगामी 24 घंटों के लिये निलंबित किया गया है. धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि जिले में कल आरोपी के समर्थकों द्वारा की गई पत्थरबाजी में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों सहित 30 पुलिसकर्मियों को चोटें पहुंची हैं, हालांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उदयपुर में गुरुवार को हुए बवाल के बाद 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है.