कोच्चिः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने जलवायु परिवर्तन (ग्लोबल वॉर्मिंग) के लिए बीफ को जिम्मेदार बताया है. केरल के कोच्चि शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बयान दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, ''अगर आप जलवायु परिवर्तन के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो शाकाहारी बनें. जलवायु परिवर्तन के लिए मुख्य कारण बीफ इंडस्ट्री है.''
इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, ''मुझे पता है कि बीफ करी केरल के आहार में एक बहुत महत्वपूर्ण तत्व है. लेकिन, मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि शाकाहारी आहार जितना कार्बन नहीं छोड़ता है उससे ज्यादा मांसाहारी आहार कार्बन छोड़ता है.''
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, ''जब मैं 2009 में पर्यावरण मंत्री था, तो मैंने एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा था कि मैं भारत के लोगों से अपील करुंगा की गोमांस न खाएं. इसके तुरंत बाद, विश्व हिंदू परिषद ने मेरे बयान का समर्थन किया था. यही एकमात्र समय है जब वीएचपी ने मेरे बयान का समर्थन किया.''
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर जयराम रमेश ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पार्टी को संगठन में फेरबदल करना चाहिए. वहीं कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली दिल्ली में हार को लेकर कहा कि पार्टी को संगठन के अंदर एक 'सर्जिकल स्ट्राइक' करनी चाहिए.
हाथ जोड़कर विजय माल्या की अपील- भारतीय बैंक मुझसे तुरंत ले लें अपना मूलधन