क्या नीतीश कुमार की राह पर चलेगे चंद्रबाबू नायडू? JDU ने की बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग तो कांग्रेस ने TDP प्रमुख से पूछा सवाल
Bihar Special Status: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की शनिवार (29, जून) को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बिहार के लिए केंद्र सरकार से विशेष राज्य देने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है.

Congress on Special Status Demand: पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस लगातार सत्तारूढ़ दल पर हमला बोल रही है. इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार (29 जून) को बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य की मांग वाले मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. जयराम रमेश ने कहा कि JDU ने एक प्रस्ताव पारित करके बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई है.
दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की शनिवार (29, जून) को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में संजय कुमार झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार के लिए केंद्र सरकार से विशेष राज्य देने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया है.
जयराम रमेश ने मोदी सरकार से पूछा सवाल
कांग्रेस पार्टी ने जेडीयू के प्रस्ताव का जिक्र कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट कर NDA के घटक दलों से भी सवाल किया है. उन्होंने कहा, ''JDU ने एक प्रस्ताव पारित करके बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई है. क्या मुख्यमंत्री राज्य के कैबिनेट से भी ऐसा प्रस्ताव पारित कराने की हिम्मत दिखाएंगे. क्या बिहार के मुख्यमंत्री दमदारी से इस मांग को रखेंगे? और अपनी नई पारी में TDP का क्या रुख है? इसने अभी तक आंध्र प्रदेश के लिए ऐसा कोई प्रस्ताव पारित क्यों नहीं किया है. यह एक ऐसा वादा है जिस पर 30 अप्रैल 2014 को पवित्र शहर तिरूपति में नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने काफी जोर दिया था.''
JDU ने एक प्रस्ताव पारित करके बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की मांग दोहराई है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 29, 2024
क्या मुख्यमंत्री राज्य के कैबिनेट से भी ऐसा प्रस्ताव पारित कराने की हिम्मत दिखाएंगे।
क्या बिहार के मुख्यमंत्री दमदारी से इस मांग को रखेंगे?
और अपनी नई पारी में TDP का क्या रुख है? इसने अभी तक… pic.twitter.com/EZ3emxEfIl
घटक दलों के सहयोग से तीसरी बार बनी सरकार
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया है. इस बार लोकसभा में बीजेपी के पास 240 सीटें हैं. NDA के सहयोगी दलों के जरिए पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. चुनावी नतीजे आने के बाद से विपक्ष दल NDA के साथियों की मांग को लेकर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Special Status: संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही JDU ने बढ़ाई BJP की टेंशन, रख दी ये बड़ी मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

