Jairam Ramesh on INDIA Alliance: पश्चिम बंगाल और पंजाब में विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन को लेकर अभी तक बात नहीं बन सकी है. वहीं, इस विपक्षी गठबंधन को बिहार में नीतीश कुमार की एग्जिट से बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल गठबंधन को लेकर बातचीत अभी चल ही रही है. इस बीच झारखंड के बोकारो में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ा दावा किया है.


कब तक रहेगी इंडिया गठबंधन?


जयराम रमेश ने कहा, "इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ही बनाया गया है, जिसमें कुछ दिन पहले तक 28 पार्टियां थी और अब एक पार्टी (जेडीयू) पलटी मारकर वापस एनडीए में चली गई है. अब इंडिया गठबंधन में 27 पार्टियां हैं. झारखंड विधानसभा में भी हम गठबंधन की सरकार में हैं, लेकिन एक दिन कांग्रेस अपनी ताकत से झारखंड में स्वतंत्र सरकार बनाएगी."


बीजेपी पर निशाना साधा


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि रविवार (4 फरवरी) को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 22वां दिन है. उन्होंने कहा, "सांसद राहुल गांधी धनबाद से बोकारो आ पहुंचे हैं. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा और अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी कह रहे हैं कि बीजेपी-आरएसएस तड़ती है और कांग्रेस जोड़ती है. मैं कहता हूं बीजेपी बेचती है और कांग्रेस बचाती है."






उन्होंने कहा, "मोदी सरकार के समय में सभी सार्वजनिक कारखानों पर खतरा है. हमारे देश में पब्लिक सेक्टर बोकारो जैसे कारखाने न केवल आर्थिक महत्व रखते हैं, बल्कि इनका सामाजिक महत्व भी होता है. जो लोग कांग्रेस से उनके 70 साल का हिसाब पूछते हैं, उन्हें बोकारो आना चाहिए."


ये भी पढ़ें: 'गठबंधन में नहीं आए तो लगे ED से डर के आरोप, अब क्यों बिखर रहा I.N.D.I.A', बीएसपी सांसद मलूक नागर का राहुल गांधी पर निशाना