Congress Presidential Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जयराम रमेश ने थरूर पर किया तंज, जानें क्या कहा
Congress: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
![Congress Presidential Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जयराम रमेश ने थरूर पर किया तंज, जानें क्या कहा Jairam Ramesh Nobody needs anybody nod to contest congress president election Congress Presidential Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जयराम रमेश ने थरूर पर किया तंज, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/aba6f50a6d86604f3f82e17d14c41a6b1663658007651457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress President Election: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) जारी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस बात का संकेत दे चुके हैं कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अभी तक खुलकर ये बात किसी ने भी नहीं कही है. अधिकतर नेता राहुल गांधी को ही दोबारा से अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर कहा, "#BharatJodoYatra को सफल बनाने में पूरी पार्टी जुटी हुई है. फिर भी यह दोहराना महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए किसी भी सदस्य का स्वागत है. यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है. किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है, खासकर पार्टी नेतृत्व की."
पूरी पार्टी #BharatJodoYatra को सफल बनाने में जुटी हुई है। फिर भी यह दोहराना महत्वपूर्ण है।कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव लड़ने के लिए किसी भी सदस्य का स्वागत है।यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की ज़रूरत नहीं है, ख़ासकर पार्टी नेतृत्व की।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 20, 2022
शशि थरूर की सोनिया गांधी से मुलाकात
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने के संकेत दे चुके केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से तीन बार के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार सुबह सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी. खबर आई कि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है और उनको हामी भी मिल गई है.
अशोक गहलोत भी लड़ सकते हैं चुनाव
सूत्रों का कहना है कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर लौटने के लिए तैयार नहीं हुए तो फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आखिर में इस पद के लिए नामांकन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कुछ हफ्तों पहले ही सोनिया गांधी ने उनसे इसको लेकर चर्चा की थी. हालांकि गहलोत का साफ मानना है कि राहुल गांधी को ही कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए.
कब होंगे चुनाव?
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर तक चलेगा. मतदान 17 अक्टूबर और नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे. पूरी संभावना है कि 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर किसी नेता के पास कांग्रेस (Congress) की कमान जाने वाली है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में बढ़ी सियासी हलचल, मेयर समिट को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जेपी नेड्डा का रोड शो, केजरीवाल का संवाद
ये भी पढ़ें- Court News: 'मौत की सजा' पर सुप्रीम कोर्ट बनाएगी गाइडलाइंस, 5 जजों की बेंच को सौंपा गया मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)