Jairam Ramesh On Ashok Chavan: महाराष्‍ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे अशोक चव्हाण ने सोमवार (12 फरवरी) को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर द‍िया. उन्होंने अपने इस्‍तीफे को लेकर एक पत्र महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को ल‍िखा. उधर, कांग्रेस महासच‍िव (संचार) जयराम रमेश ने अशोक चव्हाण का नाम ल‍िए ब‍िना तंज कसा है. 
 
जयराम रमेश ने सोशल मीड‍िया मंच 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा कि उन्‍होंने अशोक चव्‍हाण के कांग्रेस छोड़ने पर दु:ख जताया. उन्‍होंने कहा कि जब म‍ित्र और पार्टी में सहयोगी रहे लोग उस राजनीतिक दल को छोड़ देते हैं ज‍िसने उनको बहुत कुछ द‍िया तो इससे बड़ी पीड़ा होती है.


उन्‍होंने कहा कि यह और ज्‍यादा अफसोसजनक होता है ज‍िस पार्टी ने उनको शायद उससे भी ज्‍यादा द‍िया ज‍िसके वो हकदार थे, वो भी पार्टी छोड़कर चले जाते हैं. उनके इस तरह से पार्टी छोड़कर जाने से हमेशा पीड़ा होती है.  


'असुरक्ष‍ित लोगों को वाश‍िंग मशीन ज्‍यादा आकर्ष‍ित करेगी'  


जयराम रमेश ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग खुद को असुरक्ष‍ित महसूस कर रहे हैं उनके ल‍िए वह वाश‍िंग मशीन हमेशा वैचार‍िक प्रत‍िबद्धता या व्‍यक्‍त‍िगत वफादारी से ज्‍यादा आकर्ष‍ित करने वाली रहेगी. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि इन व‍िश्‍वासघात‍ियों को इस बात का अहसास नहीं है क‍ि उनके बाहर न‍िकलने (पार्टी छोड़ने) से उन लोगों को बड़े स्‍तर पर आगे बढ़ने के ल‍िए मौका म‍िलेगा ज‍िनको बढ़ने नहीं द‍िया गया. 






कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की अटकलें 


उधर, अशोक चव्हाण के बीजेपी में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं लेक‍िन अभी उनकी तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्‍ट‍ि नहीं की गई है क‍ि वो क‍िस दल का दामन थामेंगे. हालांक‍ि, उन्होंने यह साफ कर द‍िया है क‍ि कांग्रेस वर्किंग कमेटी, विधायक पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उनका सोमवार (12 फरवरी) से कांग्रेस से संबंध पूरी तरह समाप्‍त हो गया है. अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण के पुत्र हैं. 


यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की ग‍िरफ्तारी पर हाई कोर्ट में सुनवाई, कपि‍ल स‍िब्‍बल ने मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में ED की जांच पर खड़े क‍िए सवाल