Congress on Bharat Ratna Award: केंद्र सरकार की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और जाने माने कृष‍ि वैज्ञान‍िक एस एम स्वामीनाथन को 'भारत रत्‍न' अवार्ड देने का ऐलान क‍िया गया है. इस फैसले पर कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासच‍िव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला किया. 


जयराम रमेश ने सोशल मीड‍िया मंच 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर की, ज‍िसमें कहा, "वो तीनों भारत के रत्‍न थे और सदैव रहेंगे." उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ डॉ एमएस स्वामीनाथन के देश के ल‍िए क‍िए योगदान को अभूतपूर्व बताया जिसका हर भारतीय सम्मान करता है. 


'किसानों की एमएसपी को कानूनी दर्जा देने पर सरकार चुप' 


मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "डॉ. स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी दर्जा दिए जाने पर मोदी सरकार चुप है. प्रधानमंत्री मोदी की हठधर्मिता के कारण 700 किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए, मगर सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की. आज भी किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार बैठे हैं लेक‍िन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है."


'किसानों को न्याय दिलाना भारत जोड़ो यात्रा का मसकद'  


कांग्रेस नेता ने कहा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसानों को न्याय दिलाया जाना एक मुख्य उद्देश्य है. 'किसान न्याय' के लिए हमारी मांग है कि स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की कानूनी गारंटी दी जाए. यही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और डॉ एमएस स्वामीनाथन को सही मायनों में श्रद्धांजलि होगी." 






सरकार इस साल 5 लोगों को देगी 'भारत रत्न' सम्‍मान 


गौरतलब है क‍ि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव व चौधरी चरण सिंह और एस. एम स्वामीनाथन को सम्‍मान देने के ऐलान से पहले 3 फरवरी को पूर्व ड‍िप्‍टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्‍न से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. इससे पहले केंद्र सरकार ने 24 जनवरी को बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की गई थी. इस साल सरकार ने 5 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है. 


यह भी पढ़ें: Bharat Ratna 2024: नरसिम्हा राव, चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न देने पर क्या बोले पीएम मोदी?