'कर्नाटक में डिप्टी सीएम भी बनाया जाए', बीजेपी बोली तो जयराम रमेश ने कहा- 'ये चुनाव हारते हैं तो...'
Congress On BJP: कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस ने दावा कर कहा कि जब बीजेपी किसी राज्य में चुनाव हारती है तो... पढ़ें.
Jairam Ramesh On BJP: कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि जब बीजेपी (BJP) चुनाव हारती है तो वह ‘‘लज्जित’’ हो जाती है. कांग्रेस ने प्रतिद्वंद्वी पार्टी पर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए ‘‘शरारती प्रयास’’ करने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस की इस टिप्पणी के पहले बीजेपी ने कर्नाटक वक्फ बोर्ड (Karnataka Waqf Board) के प्रमुख शफी सादी की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस को राज्य में एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री नियुक्त करना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जब बीजेपी जीतती है तो वह ‘निर्लज्ज’ हो जाती है. जब वो हारती है तो ‘लज्जित’ हो जाती है. कर्नाटक में करारी हार पर वो कैसे प्रतिक्रिया दे रही है इसके बारे में केवल यही कहा जा सकता है. नफरत और जहर पैदा करने के कारखाने अति-सक्रिय हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के लोग समझदार हैं. वे सतर्क रहेंगे और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के बीजेपी के इन शरारतपूर्ण प्रयासों को नाकाम करेंगे.’’
When it wins the BJP is graceless. When it loses BJP is disgraceful. This is the only thing to be said about how it is reacting to the resounding defeat in Karnataka. The factories manufacturing hate and poison are hyperactive.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 15, 2023
The people of Karnataka are wiser. They will remain…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है- कांग्रेस
इससे पहले, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत को राहुल गांधी की जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार बताया था. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को ‘‘अफवाह फैलाने वाला संगठन’’ भी करार दिया था.
देश के लोगों को समझ आ गया है- कांग्रेस
कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान जय बजरंगबली के नारे का जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश के भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस के सात बार के विधायक सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोगों को समझ आ गया है. प्रधानमंत्री के सम्मानित पद पर आसीन होने के बावजूद मोदी चुनाव प्रचार के दौरान जय हनुमान का उद्घोष करते रहे. उन्हें शर्म आनी चाहिए.’’
यह भी पढ़ें.