इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के नस्लीय बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस ने पित्रोदा के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताया. पित्रोदा के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. यहां तक कि पीएम मोदी ने तेलंगाना से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, शहजादे के अंकल विदेश में रहते हैं, वे चमड़ी का रंग देख रहे हैं.
सैम पित्रोदा ने The Statesman को दिए इंटरव्यू में कहा, हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं. यहां पूर्व के लोग चीन जैसे, पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग शायद गोरों जैसे और दक्षिण के लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं.
पित्रोदा के बयान पर क्या बोले जयराम रमेश?
पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, भारत की विविधता को दर्शाने के लिए की गई तुलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं. कांग्रेस इनसे खुद को पूरी तरह से अलग करती है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस-राहुल को घेरा
अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते हैं. शहजादे THIRD PLAYER से सलाह लेते हैं. शहजादे के सलाहकार चमड़ी के रंग पर गाली देते हैं. शहजादे के अंकल ने हमारे देशवासियों को चमड़ी के आधार पर गाली दी. मुझे गुस्सा आ रहा है. मैं देशवासियों को गाली देना सहन नहीं करूंगा.
वे राहुल गांधी के सलाहकार- रविशंकर प्रसाद
सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह बार बार साफ हो रहा है कि सैम पित्रोदा भारत के लिए क्या सोचते हैं. यह स्पष्ट है कि वह असफल हैं. वह राहुल गांधी के सलाहकार हैं. मैं अब समझ सकता हूं कि राहुल गांधी बकवास क्यों करते हैं. यह हार की हताशा है. वे न तो भारत को समझते हैं और न ही इसकी विरासत को.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरा. त्रिवेदी ने कहा, जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, कांग्रेस के चेहरे से नकाब उतरता चला जा रहा है. सैम पित्रोदा ने भारत की पहचान को लेकर बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया है. भारत के अस्तित्व पर सवाल उठाया जा रहा है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा, भारत की विविधिता और लोकतंत्र प्रधानमंत्री जी के राम मंदिर जाने से अखंडित हो रही है. उनका बयान भारत के उस मूल स्वररूप के प्रति अज्ञानता को दर्शाता है. इनको भारत के बारे में समझ ही नहीं है.