Congress Patent Remark of Jairam Ramesh: कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के बीच मंगलवार (6 दिसंबर) को संवाददाताओं से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस (Congress) का नाम पेटेंट (Patent) करा लेना चाहिए था. 


जयराम रमेश के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी नजर आए. रमेश विपक्षी एकता से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बगैर विपक्षी एकता मुमकिन नहीं है. इसी दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधना शुरू कर दिया. 


क्या कहा जयराम रमेश ने?


मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए जयराम रमेश ने कहा, ''अगर कांग्रेस मजबूत नहीं होती है, तो विपक्ष की एकता असंभव है. कांग्रेस पार्टी को मजबूत होना है, अपने बल पर खड़ा होना है और तभी विपक्ष की एकता आएगी.''


जयराम रमेश का पेटेंट वाला बयान 


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा,  ''पिछले कुछ सालों में अलग-अलग पार्टियों ने हमसे बहुत कुछ लिया है, हमें कुछ दिया नहीं है.. देखिए एक बार मैंने कहा था, हमको इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पेटेंट.. 'कांग्रेस' शब्द पर हमें पेटेंट लेना चाहिए था, गलती हमारी हुई. आज देखिए कितनी कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई हैं हमारे देश में.''


जयराम रमेश ने गिनाए इन पार्टियों के नाम


रमेश ने कहा, ''कांग्रेस नाम से तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, नेशनलिस्ट कांग्रेस.. कई पार्टियों का जन्म कांग्रेस से ही हुआ है, नाम कांग्रेस उन्होंने ले रखा है और कांग्रेस का नुकसान हुआ है.. तो हम अपने आपको मजबूत करेंगे, विपक्ष की पार्टियों से बातचीत करेंगे, विपक्ष की एकता हम बनाए रखेंगे, अभी पार्लियामेंट शुरू होने वाला है परसों, देखा जाएगा कि क्या हो सकता है पार्लियामेंट के अंदर, लेकिन 'भारत जोड़ो यात्रा' से विपक्ष की एकता का कुछ लेना-देना नहीं है. 


बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटें जीती थीं और उसके नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीती थीं. इतनी सीटों के साथ, देश में कांग्रेस को आज भी मुख्य विपक्षी दल कहा जाता है. 2014 से झटके खा रही कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से मतदाताओं के बीच पकड़ मजबूत करने के लिए राहुल गांधी की अगुवाई में 150 दिनी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर है. इस यात्रा को अन्य विपक्षी दलों से कितना समर्थन मिल रहा है, या नहीं मिल रहा है, रमेश ऐसे ही सवालों का जवाब दे रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नाम वाले विपक्षी दलों के संस्थापक कभी कांग्रेस पार्टी में ही हुआ करते थे. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'गद्दार कहे जाने पर दुख हुआ था, लेकिन...', अशोक गहलोत के बयान पर अब ये आया सचिन पायलट का रिएक्शन