PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के फेमस पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ करीब तीन घंटे का लंबा पॉडकास्ट किया. इस पॉडकास्ट में उन्होंने बचपन से लेकर कई विषयों पर चर्चा की, लेकिन पॉडकास्ट के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश हमलावर दिख रहे हैं. पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि पाखंड की भी एक सीमा होती है, जो शख्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आने से डरता है, उसे विदेशी पॉडकास्ट में आराम मिल गया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने प्रधानमंत्री पर ‘आलोचना को लोकतंत्र की आत्मा’ बताने के लिए भी निशाना साधा और पीएम पर उन संस्थाओं को खत्म करने का आरोप लगाया, जो उनकी सरकार को जवाबदेह ठहराते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री आलोचकों के लिए प्रतिशोध की भावना रखते हैं, जो व्यक्ति प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया का सामना करने से डरता है, वह विदेशी पॉडकास्टर के सामने बहुत आराम महसूस कर रहा हैं.
‘पाखंड की कोई सीमा नहीं होती’
जयराम रमेश ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने आलोचकों के पीछे इतनी कड़ी मेहनत की है कि हाल ही के इतिहास में किसी ने भी उनका मुकाबला नहीं किया है. हिपोक्रेसी (पाखंड) की कोई सीमा होती है.
इन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ, जो पोस्ट पॉडकास्ट किया, उसमें बचपन से लेकर उनके हिमालय में बताए हुए समय और पाकिस्तान के साथ संबंधों के अलावा चीन, अमेरिका, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी अपनी बात कही. यही नहीं उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती दौर की भी चर्चा की. गोधरा कांड को लेकर उन्होंने कहा कि दंगों को लेकर झूठे किस्से गढ़ें गए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें निर्दोष ठहराया. इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में भी पीएम मोदी ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में वह पहले के मुकाबले और भी कहीं ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता', लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में गुजरात दंगों पर क्या बोले पीएम मोदी?