नरेंद्र मोदी को नॉन-बायोलॉजिकल PM बता जयराम रमेश ने याद दिलाया फिल्म का गाना, पूछा- क्या हुआ तेरा वादा?
Congress On PM Modi: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने दावा किया कि पूर्व बीजेपी सीएम रमन सिंह ने अप्रैल 2017 में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संयंत्र के निजीकरण पर आपत्ति जताई थी.
![नरेंद्र मोदी को नॉन-बायोलॉजिकल PM बता जयराम रमेश ने याद दिलाया फिल्म का गाना, पूछा- क्या हुआ तेरा वादा? Jairam Ramesh Targeted Narendra Modi a non biological PM reminded of a film song and asked what happened to your promise नरेंद्र मोदी को नॉन-बायोलॉजिकल PM बता जयराम रमेश ने याद दिलाया फिल्म का गाना, पूछा- क्या हुआ तेरा वादा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/6ee934de17c2d39d6cd739167b4afac017238935575931006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress On PM Modi: केंद्र की निजीकरण की नीतियों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और सरकार आमने-सामने हैं. जहां सरकार ने छत्तीसगढ़ स्थित एनएमडीसी स्टील के निजीकरण की तैयारी कर ली है. इस बीच कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार (17 अगस्त) को कहा कि क्रोनोलॉजी समझिए 3 अक्टूबर 2023 को इस स्टील प्लांट का उद्घाटन नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री करते हैं. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि एक लोकप्रिय फिल्म थी हम किसी के हैं कौन, उसका एक गाना था " क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा!
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया गया है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय अगले दो महीनों में छत्तीसगढ़ स्थित एनएमडीसी स्टील (एनएसएल) के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित कर सकता है. उन्होंने आगे एक फिल्म का गाना सुनाते हुए कहा कि क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा गाना सुनाया. जयराम ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बस्तर में एनएमडीसी स्टील का अब निश्चित रूप से 2025 के अंत से पहले निजीकरण हो जाएगा.
जयराम रमेश ने PM मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि क्रोनोलॉजी समझिए 3 अक्टूबर 2023 को 3 मिलियन टन के स्टील प्लांट का उद्घाटन होता है. प्रधानमंत्री बस्तर में इसका उद्घाटन करते हैं, नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री करते हैं और उद्घाटन करते हुए कहते हैं कि ये स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है और इसे किसी और को नहीं सौंपा जाएगा. 19 अक्टूबर 2023 को स्वयंभू चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं किया जाएगा.
#WATCH | Congress leader Jairam Ramesh says, "Understand the chronology, October 3, 2023, a three million tonne steel plant is inaugurated. The Prime Minister inaugurates it in Bastar. The non-biological Prime Minister does it. And while inaugurating it, he says that this steel… pic.twitter.com/fBF0XYocGm
— ANI (@ANI) August 17, 2024
'पूर्व CM रमन सिंह ने प्लांट के निजीकरण पर जताई थी आपत्ति'
जयराम रमेश ने आगे कहा कि अगस्त 2017 में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा कि इसका निजीकरण नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद अगस्त 2020 और 2021 में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि प्रधानमंत्री इसका निजीकरण न करें. वहीं, साल 2023 में नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और स्वयंभू चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि इसका निजीकरण नहीं किया जाएगा निजीकरण होने जा रहा है.
अपने वादों से पीछे हटे नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री- जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि राज्य के राजनीतिक नेतृत्व की बातों पर ध्यान न देने और अपने वादों से पीछे हटने के बाद, नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनकी सरकार अब नगरनार स्टील प्लांट को बेचने की योजना को अंतिम रूप दे रही है. इसे कौन खरीदेगा, यह एक अलग कहानी है. उन्होंने अक्टूबर 2023 की एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के स्वामित्व वाले नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'सुरक्षा कानून के लिए बनेगी कमेटी', स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों से की हड़ताल खत्म करने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)