Jairam Ramesh Targets PM Modi: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने असम में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के नेतृ्त्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, "असम के सीएम ने राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, गौरव गोगोई, भूपेन बोरा, देबब्रत सैकिया, मेरे और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एक राजनीतिक एफआईआर है और इसका हकीकत से कोई संबंध नहीं."
'हम डरने वाले नहीं'
कांग्रेस नेता ने कहा, "सबूत और वीडियो सबके पास हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. यह असम के सीएम की एक और धमकी है. हम बिना किसी डर के हर कानूनी प्रक्रिया का सामना करेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी रहेगी."
'मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी'
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "हम अब तक यह मानकर चल रहे हैं कि हम लोकतंत्र में रह रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में जाते हैं और कहते हैं कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है, लेकिन यह मदर ऑफ डेमोक्रेसी नहीं, मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी है."
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड्स
गौरतलब कि भारत न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेसियों को गुवाहाटी के मुख्य मार्गों में एंट्री से रोकने के लिए राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन यात्रा के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने इन बैरिकेड्स के हटाने की कोशिश की. इसको लेकर पुलिस वालों के साथ उनकी झड़प हो गई.
इसके बाद असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह को बैरिकेड्स तोड़ने और भीड़ को उकसाने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया था.
यह भी पढ़ें- कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत का दम, गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान किन 'स्वदेशी हथियारों' की होगी प्रदर्शनी? यहां जानिए