Jairam Ramesh Slams Nitish Kumar: बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद से ही विपक्षी दलों के तमाम नेता उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहे नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी ने सबको चौंका दिया है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार के सीएम पर तंज कसा है.


जयराम रमेश ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा, ''शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार अपना मफलर राज भवन में भूल गए. आधे रास्ते से वापिस लौटकर लेने आए तो राज्यपाल चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए.''


नीतीश को बताया 'आया कुमार, गया कुमार'


जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार 'आया राम, गया राम' नहीं हैं, वे 'आया कुमार, गया कुमार' हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के बारे में नीतीश कुमार के जाने के प्रभाव पर भी अपनी राय रखी.






कांग्रेस नेता ने कहा, "उनके (नीतीश कुमार) जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह सब नीतीश कुमार की खासियत है. वे 'आया राम, गया राम' नहीं हैं, वे 'आया कुमार, गया कुमार' हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रचा गया है.''


'न्याय यात्रा को बिहार में मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया'


उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार पहुंचने के बारे में भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आज आप देख रहे हैं कि किशनगंज और बिहार के लोग राहुल गांधी और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने नीतीश कुमार को 'पलटू राम' करार देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी से विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें:


'किसी भगवान की पूजा के लिए BJP का आदेश मानने को मजबूर नहीं...', पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी की दो टूक