श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुराने बारामूला इलाके से जैश के एक आतंकवादी को आज हथियार और गोला बारूद के साथ गिफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकी का नाम मोहसिन मंज़ूर साल्हिया है. मंजूर सालेह के दो अन्य साथियों में से एक करीब एक महीने पहले ही मारा जा चुका है. इस मुठभेड़ में एपीओ बिलाल भट शहीद हो गए थे जबकि एक अन्य एसआई अमरदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं मोहसिन मंज़ूर साल्हिया का एक और साथी को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.


पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक विश्वसनीय सूचना पर आरामपुरा-आजादगंज क्षेत्र के निवासी मोहसिन मंज़ूर साल्हिया को बारामूला शहर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता के अनुसार, साल्हिया प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेईएम से संबद्ध है और इस साल बारामूला पुलिस थाने में दर्ज दो मामलों में वांछित था. प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.


पाकिस्तान ने एलओसी के पास किया सीज़ फायर उल्लंघन
पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें उसने अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास, पुंछ जिले के दिगवार क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास और राजौरी जिले के नौशेरा तथा लाम में ये घटनाएं हुई हैं.