पुलवामा में सुरक्षाबलों JeM के आतंकी को दबोचा, एके-56 राइफल और गोला-बारूद समेत कई हथियार बरामद
Jammu Kashmir News: सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एके 56 राइफल, चीनी ग्रेनेड सहित कई खतरनाक हथियार बरामद किए. पुलिस ने कहा कि ऐसे आतंकी समाज के बीच रहकर अपने मनसूबे को अंजाम देते हैं.
![पुलवामा में सुरक्षाबलों JeM के आतंकी को दबोचा, एके-56 राइफल और गोला-बारूद समेत कई हथियार बरामद jaish e mohammed terrorist arrested in Pulwama with huge weapons पुलवामा में सुरक्षाबलों JeM के आतंकी को दबोचा, एके-56 राइफल और गोला-बारूद समेत कई हथियार बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/351613e9588a170ff3f9c6638cfad9cb1702833144458708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर नैना बटापोरा में प्रतिबंधित जेश ए मुहम्मद (जेईएम) आतंकवादी संगठन से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान शोपियां जिले के नुली पोशवारी के रोहेल अब्दुल्ला पिता मोहम्मद अब्दुल्ला थोकर के रूप में की गई है.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए चल रही कोशिशों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
आतंकी के पास से मिले ये खतरनाक हथियार
सुरक्षा बलों ने जिस आतंकी को गिरफ्तार किया वह 8 दिसंबर 2023 से अपने घर से लापता था. सुरक्षाबलों ने आतंकवादी के कब्जे से एक एके 56 राइफल, 2 एके 56 मैगजीन, 60 राउंड एके गोला बारूद, 5 चीनी ग्रेनेड, आई ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन और 26 राउंड पिस्तौल गोला बारूद बरामद किया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने कहा कि वह गिरफ्तार आतंकवादी की गतिविधियों की आगे की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है, ''आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और क्षेत्र की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक जरूरी कदम है. सुरक्षाबल क्षेत्र के भीतर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."
क्या होता है हाईब्रिड आतंकी?
पुलिस ने कहा, "हर एक व्यक्ति की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और आतंकवाद से लड़ने और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए समुदाय का समर्थन जरूरी है. एक हाइब्रिड आतंकवादी एक नागरिक होता है, जो आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए पर्याप्त रूप से प्रेरित होता है. फिर नागरिक समाज में वापस शामिल हो जाता है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
ये भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi: क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा और काशी तमिल संगमम, जिसके लिए वाराणसी में हैं पीएम मोदी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)