जोधपुर: पाकिस्तान स्थिति आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने राजस्थान और पंजाब में रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी है. जेश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मसूर अहमद के नाम से पंजाब रेल मंडल प्रबंधक को एक धमकी भरा पत्र मिला है. जैश की इस धमकी के बाद दोनों राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
स्टेशनों पर सभी आने जाने वाले यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही है. सुरक्षाबल संदिग्ध यात्रियों के सामान की उनके बैग से निकालकर जांच कर रही है.
जीआरपी पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया है कि पंजाब पुलिस की सूचना के बाद राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर अलर्ट किया गया है. जोधपुर स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी और जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
ममता विश्नोई ने यह भी कहा है कि यात्रियों के सामान के अलावा प्लेट फॉर्म पर खड़ी ट्रेनों की भी सघन जांच की गई है. हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के मिलने की जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें-
UP: एक मंच पर आएंगे पुराने दुश्मन, मायावती आज मुलायम के लिए मांगेंगी वोट
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के चलते सतपाल सत्ती पर EC सख्त, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने लॉन्च किया 'वोटर टर्नआउट' एप, ये होगा खास
वीडियो देखें-