S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मीडिया डिवीजन के हवाले से यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि इस दौरान विदेश मंत्री ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विदेश मंत्री के श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताते चलें कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के पिछले साल जुलाई में शपथ ग्रहण के बाद से विदेश मंत्री जयशंकर की यह पहली यात्रा होगी. यात्रा के दौरान विदेश मंत्री श्रीलंका के आर्थिक संकट पर भी चर्चा कर सकते हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा है कि भारत के विदेश मंत्री अगले सप्ताह श्रीलंका पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही विक्रमसिंघे ने बताया है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को आईएमएफ से 2.5 अरब अमेरिकी डालर मिले हैं. देश को विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक से लगभग पांच अरब अमेरिकी डॉलर मिलने की संभावना है.
भारत कर रहा है मदद
बता दें कि श्रीलंका को भारत से बेहद उम्मीदें हैं और भारत अभी तक इन उम्मीदों पर खरा भी उतरा है. आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भारत ने अब तक हर संभव मदद किया है. भारत ने श्रीलंका को हाल ही में सार्वजनिक यातायात ढांचे को मजबूत करने के लिए 75 यात्री बसें दी थी. 1948 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिलने के बाद सबसे खराब आर्थिक और मानवीय संकट से उबरने के लिए भारत ने अपनी 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति के तहत श्रीलंका को यह सहायता दी थी.