S Jaishankar visit Mexico: मेक्सिको में मंगलवार को आजादी के 200 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मेक्सिको की आजादी के 200 साल पूरे होने पर आयोजित हुए कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसकी जानकारी विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर दी है.


मेक्सिको में जयशंकर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मेक्सिको की आजादी की 200वीं वर्षगांठ के समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. हमारे मजबूत बंधन और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की पुष्टी भी की है.' इसके साथ ही एक और किए गए ट्वीट में उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति  मैनुअल लोपेज ओब्राडोर को धन्यवाद भी दिया. 






राष्ट्रपति मैनुअल लोपेज ओब्राडोर को दिया धन्यवाद


उन्होंने लिखा कि मुझे रिसीव करने के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति मैनुअल लोपेज ओब्राडोर का धन्यवाद. इसके साथ ही जयशंकर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मेक्सिको के राष्टपति को बधाई भी दी. उन्होंने ट्वीट में बताया कि इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को लेकर भी चर्चा की है.


बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर, मेक्सिको की तीन दिनों की यात्रा पर निकले हुए हैं. यह विदेश मंत्री के तौर पर उनकी पहली मेक्सिको यात्रा है. विदेश मेंत्री अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के समापन के बाद मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड के निमंत्रण पर मेक्सिको पहुंचे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Kanhaiya Kumar Joins Congress: कन्हैया कुमार ने आखिर क्यों ज्वाइन की कांग्रेस, खुद बताई इसके पीछे की वजह?


West Bengal Violence: ममता सरकार ने राज्य में हुई हिंसा की सीबीआई जांच का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस