S Jaishankar on India-Israel Relationship: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरुवार को कहा कि भारत और इजराइल के बीच ‘सच्चे अर्थों में विशेष संबंध’ हैं और साल 2017 में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की यात्रा के बाद से दोनों देशों के रिश्तों को वास्तव में गति मिली है. यहां इजराइल के 74वें स्वतंत्रता दिवस (74 years of independence of Israel) पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने कहा कि उनके लिये वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा बेहद महत्वपूर्ण क्षण था जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इजराइल की पहली यात्रा थी.
पीएम मोदी की यात्रा से भारत-इजरायल संबंध मजबूत हुए- जयशंकर
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा की थी जिस वर्ष दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 वर्ष पूरे हुए थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस वर्ष हम अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने का उत्सव मना रहे हैं और हमारे देशों में ऐसे मील के पत्थर हमें अपने संबंधों के आयामों का विस्तार करने में मदद करते हैं. इस अवसर पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों और भारत में सिनेमा, शिक्षा, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में यहूदी प्रवासियों के योगदान को याद किया.
यहूदी समुदाय के योगदान का जिक्र
भारत के विदेश मंत्री ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में यहूदी समुदाय के योगदान का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भौगोलिक दूरी होने के बावजूद दोनों देशों के लोगों के बीच काफी अपनत्व है जो हमारे संबंधों को मजबूत बनाता है और नये सम्पर्कों को तलाशने में मदद करता है. एस जयशंकर ने भारत, इज़राइल, यूएई और अमेरिका से मिलकर बने नए क्वाड के पहलू को भी छुआ, जहां उन्होंने उम्मीद जताई की कि यह समूह उस क्षेत्र में आर्थिक सहयोग के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
ये भी पढ़ें: