Jaishankar On Britain Incidence: वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान तिरंगे को उतारने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार (02 अप्रैल) को कहा है कि ये अब ऐसा भारत है जो तिरंगे के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा.


जयशंकर ने कहा, “हमने लंदन, कनाडा, सैन फ्रांसिस्को में घटनाओं को देखा है, वहां एक बहुत छोटा अल्पसंख्यक है, उस अल्पसंख्यक के पीछे कई हित हैं, बहुत छोटा अल्पसंख्यक है लेकिन अल्पसंख्यक के पीछे, कई हित हैं. कुछ हित पड़ोसियों के हैं, सभी के आप जानते हैं कि कौन सा ...” यहां ये बात उन्होंने पाकिस्तान को लेकर की.


ब्रिटेन पर भी बरसे जयशंकर


इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन को लेकर कहा, “हम बहुत स्पष्ट हैं कि यह उस देश का दायित्व है जहां ये दूतावास हैं, जहां इन राजनयिकों को सुरक्षा प्रदान करनी है. आखिरकार, हम इतने सारे विदेशी दूतावासों के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं ... यदि वे सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं तो भारत की ओर से भी प्रतिक्रिया आएगी. यह वह भारत नहीं है जो अपने राष्ट्रीय ध्वज को नीचे खींचे जाने को स्वीकार करेगा.”


उन्होंने आगे कहा, “हमारे उच्चायुक्त ने सबसे पहला काम यह किया कि उन्होंने एक बड़ा झंडा भी मंगवाया और उन्होंने उसे वहीं इमारत के ऊपर लगा दिया. यह न केवल उन तथाकथित खालिस्तानियों के लिए एक बयान था, बल्कि यह अंग्रेजों के लिए भी एक बयान था कि यह मेरा झंडा है और अगर कोई इसका अनादर करने की कोशिश करता है तो मैं इसे और भी बड़ा कर दूंगा.” जयशंकर ने कहा, "उस अर्थ में, यह विचार कि आज एक अलग भारत है, एक ऐसा भारत जो बहुत जिम्मेदार और बहुत दृढ़ है."


ये भी पढ़ें: Japan China Relations: क्यों किया जा रहा जयशंकर को याद, जब जापान के पीएम किशिदा ने चीनी राजदूत की विदाई बैठक में जाने से किया इनकार