PM Modi Midnight Call To S Jaishankar: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा सुनाया. इस किस्से से पीएम मोदी की देश को लेकर फिक्र साफ नजर आती है. यह किस्सा उस वक्त का है जब अफगानिस्तान से भारतीयों का रेस्क्यू मिशन चल रहा था. यह तो साफ है कि पीएम को भी नींद न आना लाजमी था. रेस्क्यू के बीच रात करीब 12 बजे के बाद एस जयशंकर का फोन बजा. फोन पर थे पीएम मोदी. सवाल था जागे हो?
पीएम मोदी के फोन का यह किस्सा अफगानिस्तान में मजार-ए-शरीफ पर हमले के समय का है, जब भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा था. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने बताया कि रेस्क्यू मिशन के दौरान आधी रात हो गई थी. पीएम ने उन्हें फोन किया. उनका पहला सवाल था - "जागे हो?" उन्होंने कहा कि लोगों तक मदद पहुंचाने का काम जारी है.
इसके बाद भी पीएम मोदी ने काम पूरा होते ही उन्हें जानकारी देने के लिए कहा. जयशंकर ने जब उनसे कहा कि यहां काम पूरा होने में 2 से 3 घंटे का समय लग जाएगा. इसके बावजूद भी उन्होंने कहा कि मुझे फोन करना. साल 2016 में अफगानिस्तान की स्थिति को याद करते हुए, जयशंकर ने यहां एक पुस्तक चर्चा कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा: "आधी रात हो गई थी, और मजार-ए-शरीफ, अफगानिस्तान में हमारे वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था. उस दौरान पीएम मोदी ने देर रात स्थिति का पता लगाने के लिए कॉल किया था.
ये भी पढ़ें: