S Jaishankar Saudi Arabia Visit: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) आज अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत सऊदी अरब (Saudi Arabia) जा रहे हैं. विदेश मंत्री के रूप में वह पहली बार सऊदी अरब में होंगे. विदेश मंत्री के दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध (India Saudi Arabia Relations) और मजबूत होने की संभावना है.


विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से एक बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ सालों में राजनीति, सुरक्षा, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सांस्कृतिक और रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारत (India) और सऊदी अरब के संबंध मजबूत हुए हैं. वहीं, कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान भी दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व करीबी संपर्क में रहा है. 


विदेश मंत्री की इस यात्रा पर द्विपक्षीय साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा होगी. दरअसल, भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद की रूपरेखा के तहत राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक समिति (पीएसएससी) की पहली मंत्री स्तरीय बैठक होनी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में उनके सऊदी समकक्ष शहजादा फैसल बिन फरहान अल सऊद सह-अध्यक्ष के रूप में मौजूद होंगे. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की जाएगी.


भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे जयशंकर


संयुक्त समिति के तहत पीएसएससी समिति के चार संयुक्त कार्यकारी समूहों- राजनीतिक और दूतावास, कानून और सुरक्षा, सामाजिक-सांस्कृतिक और रक्षा सहयोग पर हुई प्रगति पर चर्चा की जाएगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले कुछ समय में इन समूहों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें हुई हैं. संयुक्त राष्ट्र, जी20 और जीसीसी में सहयोग और परस्पर हितों के लिए दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे भी हैं, जिन पर चर्चा होगी. विदेश मंत्री जयशंकर खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के महासचिव नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ से भी मुलाकात करेंगे, साथ ही कई सऊदी अरब के अन्य गणमान्य लोगों से भी मिलेंगे. वह वहां भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे.


ये भी पढ़ें


Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, थरूर समेत पांच सांसदों ने लिखी चिट्ठी


RSS Meeting: आरएसएस संगठनों की 3 दिवसीय समन्वय बैठक आज से, मोहन भागवत और जेपी नड्डा करेंगे शिरकत