मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी को एक और झटका लगा है. एकनाथ खडसे के बाद बीजेपी के नेता जयसिंगराव गायकवाड़ पाटिल ने पार्टी से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के साथ मिलकर मराठवाड़ा में पार्टी की ताकत बढ़ाने का काम जयसिंग गायकवाड़ ने किया था.


तीन बार सांसद रहे हैं जयसिंगराव


जयसिंगराव गायकवाड़ बीड़ लोकसभा से तीन बार सांसद रहे हैं. वे केंद्र की सरकार में राज्यमंत्री (शिक्षा मंत्री) के तौर पर काम कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी की अनदेखी की वजह से उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. एकनाथ खडसे के पार्टी छोड़ने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि और भी कई नेता पार्टी से बाहर जा सकते है.


जयसिंगराव ने क्या कहा?


जयसिंगराव गायकवाड़ पाटिल ने कहा है कि मैं अब सांसद नहीं बनना चाहता और विधानपरिषद का भी सदस्य नहीं बनना चाहता. मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहता हूं और लगभग एक दशक से ऐसी जिम्मेदारी मांग रहा हूं लेकिन पार्टी ने मुझे कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी उन लोगों को नहीं चाहती है जिन्होंने राज्य में पार्टी को ऊपर उठाने के लिए काम किया है.


हम 'गुपकार अलायंस' का हिस्सा नहीं, भ्रम फैला रहे हैं अमित शाह- कांग्रेस