पीएम मोदी की समीक्षा बैठक: पेट्रोल-डीजल पर नहीं कोई राहत, जेटली बोले-'टैक्स रेवेन्यू बेहतर रहेगा'
बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका टैक्स रेवेन्यू बेहतर रहेगा और इस साल के लिए तय विनिवेश लक्ष्य को भी पार कर लिया जायेगा.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित कई अधिकारी भी शामिल थे. बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 3.3 फीसदी के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेगी. सरकार को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका टैक्स रेवेन्यू बेहतर रहेगा और इस साल के लिए तय विनिवेश लक्ष्य को भी पार कर लिया जायेगा.
ये समीक्षा बैठक कल से शुरू हुई थी और पहले दिन की चर्चा के बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने रुपये और पेट्रोलियम कीमतों के अलावा आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए आवश्यक सुधारवादी उपायों पर भी चर्चा की थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली, रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और नीति निर्धारण में शामिल होने वाले खास-खास अधिकारी इस बैठक में शामिल थे.
वहीं आज इस बैठक के बाद जेटली ने कहा कि कल जो फैसले लिए गए थे उसका मकसद चालू खाते पर घाटे को कम करना था और सरकार को भरोसा है और वो 3.3 फीसदी का लक्ष्य हासिल करेगी. सरकार को विश्वास है कि इस साल विकास दर बजट में निर्धारित किए गए लक्ष्य से ज़्यादा रहेगी. सरकार को 2018-19 के बजट में अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद की 7.2 से 7.5 फीसदी की विकास दर को पार कर लेने की उम्मीद है.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘हम राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर के लक्ष्य को भी हासिल किया जाएगा. साथ ही कहा कि आधार बढ़ने से टैक्स कलेक्शन बेहतर रहेगा और यह संग्रह बजट अनुमान से ज्यादा रहेगा. उन्होंने कहा कि माल और सेवा कर (जीएसटी) में चीजें दुरुस्त हो रही हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि विनिवेश से एक लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य भी पार कर लिया जायेगा.
हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किए जाने के सवाल के बाद उन्होंने कहा कि ये एक आंतरिक समीक्षा बैठक थी और इसमें ऐसे किसी विषय पर बात नहीं हुई.
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक कर जाना अर्थव्यवस्था का हालः फिलहाल पेट्रोल-डीजल पर नहीं हुआ कोई एलान