नई दिल्ली: बीजेपी आठ नवंबर को नोटबंदी की सालगिरह पर जश्न की तैयारी में है और इस मौके को कालाधन विरोध दिवस के तौर पर मना रही है. सरकार की ओर से आंकड़ों की जुबानी नोटबंदी के फायदे गिनाए जा रहे हैं. सरकार कह रही है कि उसने नोटबंदी के एलान को दौरान जो भी दावे किए थे वो सभी पूरे हो गए.


आज वित्त मंत्री अरुण जेटली बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. जेटली नोटबंदी, जीएसटी और आर्थिक मोर्चे पर सरकार की नीतियों की जानकारी देंगे. इसके साथ ही भोपाल में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शाम 4 बजे और पटना में सुशील मोदी दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


आठ नवम्बर को पूरे देश के नौ राज्यो की राजधानियों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसमें सरकार के फैसले नोटबंदी के फायदे और काला धन पर सरकार और बीजेपी अपनी बात रखेगी. आठों शहरों में सरार के कद्दावर मंत्री जनता तक बात पहुंचाने का जिम्मा संभालेंगे.


कल कौन मंत्री कहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा ?




  • स्मृति ईरानी- लखनऊ में

  • निर्मला सीतारमन- चेन्नई में

  • नितिन गडकरी- मुंबई में

  • पीयूष गोयल- अहमदाबाद में

  • मुख्तार अब्बास नकवी- चंडीगढ़ में

  • प्रकाश जावड़ेकर- बेंगलुरू में

  • जयंत सिन्हा- कोलकाता में

  • अनंत कुमार- हैदराबाद में

  • सुरेश प्रभु- जयपुर