यूपीः बारिश के पानी को बचाने के लिए सरकार लाएगी कानून, जल शक्ति मंत्री बोले- लोगों और किसानों को मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह का कहना है कि यूपी सरकार बारिश के पानी के संरक्षण के लिए एक नया कानून लाने वाली है. इस कानून से किसानों को खेती में लाभ मिलेगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी सरकार वर्षा जल संग्रहण के लिए बहुत जल्द नया कानून लाने वाली है. जल का संरक्षण करना आज के वक्त में बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इससे पानी की उपलब्धता बढ़ेगी और किसानों को लाभ मिलेगा. महेंद्र सिंह ने ये बातें गोरखपुर स्थित दीन दयादयाल उपाध्य विश्वविद्याय में एक वेबिनार में कहीं.
महेंद्र सिंह ने गोरखपुर में गोरखपुर में पूर्वांचल विकास बोर्ड के द्वारा आयोजित "पूर्वांचल का सतत विकास-पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक पहल" राष्ट्रीय वेबिनार और संगोष्ठी में यूपी और पूर्वांचल में पेयजलापूर्ति, भूगर्भ जल और जल के संरक्षण के संबंध में अपने विचार रखे. इसके साथ ही उन्होंने जलशक्ति मंत्रालय के सिंचाई विभाग द्वारा गोरखपुर में निर्माण कराए जा रहे घाट का निरीक्षण भी किया.
वर्षा जल संरक्षण के लिए कानून
महेंद्र सिंह ने वेबिनार में कहा,"उत्तर प्रदेश सरकार वर्षा जल संरक्षण के लिए एक कानून लाएगी. जल संरक्षण समय की जरूरत है. यह लोगों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित करेगा औक इससे किसानों के खेतों को भी लाभ मिलेगा. पानी जीवन है और एक उज्जवल भविष्य है. पानी की हर बूंद को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है. जल संरक्षण के अलावा सरकार सभी को स्वच्छ पेय जल मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है."
यहां देखिए महेंद्र सिंह का ट्वीट-
गोरखपुर में पूर्वांचल विकास बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित "पूर्वांचल का सतत विकास-पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक पहल" राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी में प्रदेश व पूर्वांचल में पेयजलापूर्ति, भूगर्भ जल एवं जल के संरक्षण व संवर्धन के सम्बंध में अपने विचार रखें। pic.twitter.com/bmrZDVb2ci
— Dr. Mahendra Singh (@bjpdrmahendra) December 10, 2020
'खेत ताल' और 'हर घर नल' योजना
महेंद्र सिंह ने आगे कहा,"हर घर में पीन लायक स्वच्छ पानी पहुंचे इसके लिए विंध्या क्षेत्रों में 'खेत ताल' और 'हर घर नल' योजना को लॉन्च किया है. इस योजना का पूर्वांचल सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया जाएगा. " उन्होंने कहा कि पानी की एक भी बूंद बेकार नहीं होने देंगे. पूर्वांचल में पानी से जनित जपानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी अब नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-
विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से तिलमिलाया चीन, तनाव के लिए उल्टा भारत को ठहराया कसूरवार