Jalandhar Bye Election Congress Star Campaigners: जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार (19 अप्रैल) को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस लिस्ट में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) और पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को भी शामिल किया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने दिन में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, लेकिन इसमें सचिन पायलट और सिद्धू का नाम नहीं था. 


कर्नाटक की स्टार प्रचारकों की सूची से सचिन पायलट को बाहर रखने को पार्टी की ओर से उन्हें सख्ती का संदेश माना जा रहा था. दरअसल, राजस्‍थान कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच हाल ही में सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन किया था. पूर्व उपमुख्‍यमंत्री ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में मौजूदा अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के विरोध में ये अनशन किया था. 


कर्नाटक से नाम गायब, जालंधर में मिली जगह


कर्नाटक की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पायलट का नाम नहीं होने का कारण इस अनशन को ही माना जा रहा था. हालांकि, कुछ घंटे बाद ही पायलट को जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया. राजस्‍थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी बुधवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि कोई कांग्रेस से ऊपर नहीं है, लीडर है तो कांग्रेस की वजह से है, सभी नेताओं को कांग्रेस के नीचे काम करना होगा. 


स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नाम


जालंधर के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, मनीष तिवारी और अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं. जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होना है. 






कांग्रेस सांसद के निधन के बाद हो रहा उप-चुनाव


जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यहां उप-चुनाव हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संतोख सिंह चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से इस साल जनवरी में निधन हो गया था. कांग्रेस ने इस सीट से करमजीत कौर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. करमजीत कौर दिवगंत सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी हैं. 


गुरुवार को दाखिल किया था नामांकन पत्र 


करमजीत कौर ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और राजिंदर कौर भट्टल और पूर्व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू भी उनके साथ गए थे.


इस उप-चुनाव में शिअद-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुक्खी, बीजेपी के इंदर इकबाल सिंह अटवाल, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार गुरजंट सिंह और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू हैं.


ये भी पढ़ें- 


Karnataka Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, सीएम बसवराज बोम्मई के सामने बदला उम्मीदवार