Jalandhar News: 20 लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, कलर प्रिंटर से करते थे छपाई
Jalandhar News: पुलिस ने 20 लाख के नकली नोटों के साथ दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. दोनों कलर प्रिंट की मदद से नोटों की छपाई करते थे.
Jalandhar News: जालंधर पुलिस ने 20 लाख के नकली नोटों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों कलर प्रिंटर से नोटों की छपाई और अवैध धंधा करते थे. इन दोनों के पास से पुलिस ने आई-20 कार भी बरामद की हैं. पकडडे गए आरोपियों की पहचान राम सिंह निवासी गांव खन्ना खुर्द जिला लुधियाना और पवनदीप सिंह निवासी पद्दी जिला लुधियाना के रूप में हुई है.
इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह, इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल, ने बताया कि हमें 8 दिसंबर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कलर प्रिंटर की मदद से असली भारतीय करेंसी नोटों से नकली भारतीय करेंसी नोटों का कलर फोटो स्टेट तैयार करने का अवैध धंधा करते हैं और भोले भले लोगों से ठगी करते हैं. ये लोग जाली करेंसी लेकर फगवाड़ा से जालंधर कैंट की तरफ जा रहे थे और पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें जालंधर कैंट के GNA चौक में चेकिंग के दौरान धर दबोचा.
पकड़े गए दोनों शातिर मुजरिम हैं
इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर एस भूपति ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को 20 लाख की जाली करेंसी के साथ पकड़ा गया है. ये लोग कलर प्रिंटर की मदद के साथ जाली करेंसी तैयार कर रहे थे और भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपी पवनदीप सिंह पर पहले से ही एनडीपीएस और राम सिंह पर हत्या का मामला दर्ज है.
दोनों से पूछताछ की जा रही है
उन्होंने बताया कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी, यह लोग फगवाड़ा से जालंधर कैंट की तरफ i20 कार में आ रहे थे. इस सूचना के बाद हमारी टीम ने GNA चौक में नाकाबंदी की थी और इन लोगों की तलाशी ली गई तो पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से 2000 हज़ार के जाली कुल 9,88,000 और 500 रूपये के 10,12,000 भारतीय जाली नोट बरामद हुए हैं, साथ में एक कलर प्रिंटर भी मिला है. दोनों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है औऱ मामले की जांच की जा रही है.