मुबंई: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ट्रक पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में पुरुष , 2 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल है. सभी मृतकों को यावल के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. जलगांव पुलिस के मुताबिक धुले से जलगांव के रावेर की दिशा में जा रहा ट्रक यावल रोड पर किनगांव के नजदीक पलट गया. हादसा करीब रात एक बजे हुआ. मृतकों की पहचान की जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के यावल में केस दर्ज हो गया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिसारत में ले लिया है.