जल्लीकट्टू: अध्यादेश की मांग को लेकर राष्ट्रपति, PM से मिलेंगे AIADMK सांसद
चेन्नई: सांडों पर काबू पाने के प्रसिद्ध खेल जलीकट्टू के खिलाफ रोक लगाए जाने पर हाल के ही दिनोें में युवाओ में काफी विरोध देखा गया है. जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए अध्यादेश लाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ AIADMK (अन्नाद्रमुक) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा.
जल्लीकट्टू के आयोजन को हरी झंडी देने की मांग को लेकर तेज होते आंदोलन के बीच अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला ने कहा कि पार्टी सांसद तमिलनाडु में हो रहे ‘भावनात्मक आंदोलन’ और सांड़ों को काबू में करने के खेल पर से प्रतिबंध हटाने के लिए अध्यादेश लाने की जरूरत के बारे में केंद्र को बताएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों से मिलेगा. अन्नाद्रमुक के एक सांसद ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल कल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के साथ मोदी से मिलेगा.