Jalore Case: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, दलित परिवार से जा रहे थे मिलने
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि जालौर में धारा 144 लगी हुई है, कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है इसलिए हमने उनको रोका है. हम अभी उनको समझा रहे हैं.
![Jalore Case: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, दलित परिवार से जा रहे थे मिलने Jalore Case Bhim Army chief Chandrashekhar Azad taken into police custody onway to meet Dalit family ann Jalore Case: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, दलित परिवार से जा रहे थे मिलने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/cbc68ef1543f3a10ed16ff9d9ddfbc791660741851460315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalore Case: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) को जोधपुर हवाई अड्डे (Jodhpur Airport) पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह जालौर में मारे गये दलित छात्र के परिवार वालों से मिलने जा रहे थे. एयरपोर्ट पर जोधपुर पुलिस ने आजाद को रोका, हिरासत में लिया और फिर उनको लेकर अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर चली गई.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि जालौर में धारा 144 लगी हुई है, भीड़-भाड़ होने से वहां पर कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है इसलिए हमने उनको रोका है. हम अभी उनको समझा रहे हैं, उनको हिरासत में अभी नहीं लिया गया है. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
क्या बोले भीम आर्मी के स्थानीय नेता
वहीं भीम आर्मी से जुड़े हुए आनंदपाल चौहान ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को एयरपोर्ट से ही पुलिस ने डिटेन कर लिया, जबकि जालौर में सभी पार्टियों के नेता जा सकते हैं. उन्होंने पूछा कि क्या भीम आर्मी के लोग अपने परिवार से मिलने भी नहीं जा सकते हैं ऐसा क्या प्रतिबंध लगा हुआ है?
दलित परिवार के समर्थन में चंद्रशेखर ने किया था ट्वीट
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद लगातार इसके बाबत ट्वीट कर रहे थे. उन्होंने 15 अगस्त के दिन ट्वीट करते हुए लिखा कि तिरंगा शान से हवा में लहरा रहा है लेकिन धर्म, मजहब, जात-पात का जहर लगातार बढ़ रहा है.
देश में गरीबी, जातिवाद, भेदभाव, छुआछूत, समाजिक और आर्थिक गैर बराबरी से अभी आजादी मिलनी बाकी है. हमें अपने खून की अंतिम बूंद से अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए.
पीड़ित छात्र की हो चुकी है मौत
जोधपुर (Jodhapur) के जालौर (Jalore) में एक टीचर ने कथित तौर पर मटका छूने पर एक दलित छात्र की इतनी पिटाई की थी कि उसकी मौत हो गई. अब ये मामला तूल पकड़ रहा है. राजस्थान (Rajasthqan) की गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की घोषणा तो कर दी है लेकिन इससे दलित समुदाय में नाराजगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस के कई विधायकों में इसको लेकर नाराजगी है.
Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों पर DGCA सख्त, फ्लाइट में मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश
Bihar Politics: कार्तिकेय सिंह से जुड़े सवाल पर लालू यादव बोले- ऐसा कोई मामला नहीं है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)