(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jama Masjid: जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, 2 लोगों को किया गिरफ्तार
Delhi Jama Masjid: दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Jama Masjid: दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों की दिल्ली पुलिस ने पहचान कर ली है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों उपद्रवियों के खिलाफ 153ए के तहत एफआईआर दर्ज की है.
डीसीपी सेंट्रल, दिल्ली श्वेता चौहान ने बताया कि, केंद्रीय जिला पुलिस ने शनिवार रात 153ए को जोड़कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि, व्हाट्सएप पर शेयर किए गए मैसेज और पोस्टर की बेहद गंभीरता से जांच हो रही है. साथ ही ये भी कहा कि, जांच में ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग लोकल हैं या बाहर के. उन्होंने ये भी कहा कि अब तक की जांच में किसी राजनीतिक दल या संगठन के शामिल होने की बात सामने नहीं आयी है.
नमाज के बाद करीब 300 लोग आए थे बाहर- डीसीपी
बता दें, निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया था. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली सेंट्रल की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1500 लोग जमा हुए थे. नमाज के बाद करीब 300 लोग बाहर आए और नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी का विरोध करने लगे.
ये है पूरा मामला
बता दें कि, पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर बीजेपी नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित और नूपुर शर्मा को निलंबित कर चुकी है. टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. वहीं नवीन कुमार जिंदल ने एक जून को पैगंबर मोहम्मद के बारे में एक ट्वीट किया था. नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की विवादित टिप्पणियों के बाद भारत में जहां विरोध प्रदर्शन हुए तो वहीं खाड़ी देशों से इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई.
यह भी पढ़ें.