(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जामा मस्जिद को एक बार फिर किया जा सकता है बंद: शाही इमाम
बुखारी ने कहा कि उन्होंने (अमानुल्लाह) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 3 जून को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उन्होंने कल अंतिम सांस ली. बुखारी ने सरकार से तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बुधवार को जामा मस्जिद के शादी इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मस्जिद को एक बार फिर से बंद किया जा सकता है क्योंकि दिल्ली में कोरोना संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है और मामलों में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है.
शाही इमाम के सचिव अमानुल्लाह की मंगलवार रात सफदरजंग अस्पताल में कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो जाने के बाद ये फैसला लिया जा रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1,366 ताजा मामले दर्ज किए गए. जहां केस की कुल संख्या 31 हजार हो चुकी है तो वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक 905 लोग दिल्ली में अपनी जान गंवा चुके हैं.
बुखारी ने कहा कि उन्होंने (अमानुल्लाह) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 3 जून को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उन्होंने कल अंतिम सांस ली. शाही इमाम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर ऐतिहासिक मस्जिद को फिर से बंद करने पर लोगों की राय मांगी गई है.
जामा मस्जिद को बंद करने पर सोशल मीडिया और अन्य चैनलों के माध्यम से लोग अपने विचार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इसे फिर से लोगों के लिए बंद कर सकते हैं और सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही 'नमाज' को सीमित कर सकते हैं.
बता दें कि सरकार के आदेश के बाद दो महीने के अंतराल के बाद 8 जून को मस्जिद खोला गया था, जिसमें अनलॉक फेस 1 में जरूरी गाइडलाइंस के तहत ये कदम उठाए गए थे. बुखारी ने आगे कहा कि, मैंने अन्य छोटी मस्जिदों से भी अपील की है कि वे लोगों से घर पर रहकर नमाज अदा करें तो वहीं मस्जिद में न जाएं. बुखारी ने कहा कि ऐसे समय में मस्जिदों का दौरा करने का क्या मतलब है जब दिल्ली में कोरोनोवायरस का खतरा चरम पर है. हम रमजान और ईद के दौरान भी ऐसा नहीं करते थे.
8 जून को देश भर में शॉपिंग मॉल और कार्यालयों जैसे कई अन्य प्रतिष्ठानों के साथ-साथ धार्मिक स्थानों को खोला गया था. ऐसे में बुखारी ने सरकार से तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.