नई दिल्ली: कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सारे धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. आज जुमे के दिन जुम्मे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में मस्जिदों में लोग इकट्ठा होते हैं. सबसे ज्यादा लोग दिल्ली की जामा मस्जिद में इकट्ठा होते है. लेकिन आज के दिन जामा मस्जिद के दरवाजे बंद रहे.


आजान रोज की तरह 12 बजकर 45 मिनट पर हुई, लेकिन जुम्मे की नमाज लोगों को अपने घरों से ही अदा करने को कहा गया. जामा मस्जिद परिसर के बाहर भारी सुरक्षा है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सशस्त्र सुरक्षा बल भी तैनात हैं.


दिल्ली पुलिस की तरफ से भी माइक पर लोगों से अपील की गई कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें और आज जुम्मे की नमाज अपने घर पर ही अदा करें. सुरक्षा बलों के साथ-साथ यहां पर अमन कमेटी के लोग हैं. जो लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि लोग अपने घरों में रहें.






जुम्मे की नमाज के लिए अमूमन लोग पहले से ही इकट्ठा होना शुरू हो जाते थे, लेकिन आज लोग घर से बाहर नहीं निकले और अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा की.  ज्यादा आबादी वाले जामा मस्जिद के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ रहा.




ये भी पढ़ें-


दिल्ली: पद्म विभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध कलाकार सतीश गुजराल का निधन


कोरोना संकट: मूडीज ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटा कर 2.5% प्रतिशत किया