मॉब लिंचिंग से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, हुकूमत खामोश- शाही इमाम
देश भर में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. इस दौरन उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में मुसलमानों को आतंकित किया जा रहा है.
![मॉब लिंचिंग से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, हुकूमत खामोश- शाही इमाम Jama Masjid s Shahi Imam says Centre mute spectator to mob lynching incidents मॉब लिंचिंग से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, हुकूमत खामोश- शाही इमाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/01134356/Syed-Ahmed-Bukhari-GettyImages-970454024.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश भर में गाय को सुरक्षित रखने के नाम पर जारी मॉब लिंचिंग को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम शैयद अहमद बुखारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में केंद्र की मौदी सरकार गाय को बचाने के नाम पर मुस्लिमों के साथ मॉब लिंचिंग करवा रही है.
शाही इमाम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर हुई पहलू खान की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में पुलिस ने पहलू खान का नाम नहीं लिखा है.
शाही इमाम ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना पर केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. प्रेस रिलीज जारी कर शाही इमाम ने कहा, ''मॉब लिंचिंग में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस मामले में हुकूमत खामोश है.''
शैयद बुखारी ने कहा कि सरकार के रवैये के कारण मुसलमानों को भेदभावपूर्ण रवैया का सामना करना पड़ रहा है. देश के मुसलमान हर दिन अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें हर दिन धमकी और आतंकित किया जाता है.
यूपी:'मॉब लिचिंग' एनकाउंटर का नया रूप, दोषियों के लिए हो फांसी का प्रावधान- कल्बे जवाद
जायरा वसीम और महिलाओं पर सपा सांसद एसटी हसन का बेहद आपत्तिजनक बयान, देखिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)